महामारी के चलते बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा हुई है। नितीश सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। लॉकडाउन में पहले की तरह सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी। बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में कोरोना के संक्रमण अचानक ज्यादा बढ़ने के चलते ये निर्णय लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बिहार के सभी 38 जिलों में 1 हजार 116 नये केस और 9 लोगों की मौत हो गई। इस वक़्त राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 17 हज़ार 421 है। 10 से 13 जुलाई के बीच 23 लोगों की मौत हुई है और लगभग 3 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें एक डॉक्टर की भी मौत की ख़बर है जिसके चलते कुछ दिन अनलॉक में लॉकडाउन लगाया गया।