लोकसभा चुनावों की तारीख़ों को ऐलान जल्द हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग मार्च महीने के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनावों में तारीख़ों का ऐलान कर सकता है। आपको बता दें कि जैसी ही चुनाव आयोग ये ऐलान करेगा, देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
वहीं, मार्च के पहले सप्ताह में यदि घोषणा होती है तो अप्रैल से मई तक दो महीने चुनावों में निकलने वाले हैं। 3 जून को 16वीं लोकसभा का आख़िरी दिन है और इससे पहले ही नई सरकार सत्ता में आएगी। पूरे देश में 6 से 7 चरणों के बीच वोटिंग हो सकती है और उसके बाद मई या जून से पहले रिजल्ट का ऐलान हो सकता है।
इसके साथ ही आंध्रप्रदेश, उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ग़ौरतलब है कि 543 सदस्यों वाली लोकसभा में फिलहाल बीजेपी के 282, कांग्रेस के 44, समाजवादी पार्टी के 05 और अन्य पार्टियों के 212 सांसद हैं। 2019 के आम चुनावों से 17वीं लोकसभा का गठन होगा।