Follow Us:

पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा, CPM सांसद मोहम्मद सलीम की कार पर हमला

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पश्चिम बंगाल के रायगंज में टीएमसी के हंगामे के बाद अब सीपीएम प्रत्याशी मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला हुआ है। इस्लामपुर इलाके में सलीम की कार पर पथराव किया गया है। इससे पहले सुबह बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, सीपीएम प्रत्याशी और मौजूदा सांसद मोहम्मद सलीम का काफिला इस्लामपुर इलाके से गुजर रहा था। तभी कुछ लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। काफिले की गाड़ियों पर पथराव किया गया। हालांकि, मोहम्मद सलीम को चोट नहीं आई है। मौके पर सुरक्षाबलों की टुकड़ी पहुंच गई है।

रायगंज से 110 किलोमीटर इस्लामपुर के बूथ पर मोहम्मद सलीम गए थे। इस दौरान एक बूथ पर छापेमारी की खबर मिली। मोहम्मद सलीम जैसे ही बूथ पर जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव किया। मोहम्मद सलीम बूथ पर पहुंच गए हैं और पथराव करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इस्लामपुर में चोपड़ा के दिगिरपर मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा कथित रूप से वोट डालने से रोकने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। मौके से अज्ञात बदमाशों को भगा दिया गया है और वोट डलवाए जा रहे हैं।