Follow Us:

LPG कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.5 रुपये की कटौती

|

बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। फरवरी के पहले ही दिन कमर्शियल गैसे सिलेंडर के दामों में  कटौती हुई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने आज कमर्शियल गैस के दाम में 91.5 रुपये की कटौती की है। हालांकि घरेलू गैस की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है।

भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें जारी कर दी हैं। इसके अनुसार, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमतों कटौती की है। इंडियन ऑयल ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत 1907 रुपये हो गई।

आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है। इसी साल जनवरी में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती हुई थी। वहीं, अब फरवरी के पहले ही दिन भी एलपीजी के दाम में 91.5 रुपये की कटौती हुई है।

ऐसे चेक करें अपने शहर की कीमतें

अगर आप अपने शहर में गैस सिलेंडर की नई कीमतें जानना चाहते हैं तो इसे आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट (cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice) पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट पर राज्य, जिला और डिस्ट्रीब्यूटर सेलेक्ट करें और फिर सर्च पर क्लिक करें। इसके बाद गैस सिलेंडर की कीमतें आपके सामने आ जाएंगी।