भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और कश्मीर पर चीन के लगातार विरोधाभासी बयानों के बीच चेन्नई के नजदीक ममल्लापुरम में होने जा रही मोदी-शी शिखर बैठक काफी अहम है। पीएम मोदी महाबलिपुरम पहुंच चुके हैं। वहीं, शी जिनपिंग दोपहर करीब 2 बजे चेन्नई उतरेंगे। पीएम मोदी महाबलिपुरम में अधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति शी का स्वागत करेंगे। शी शाम करीब 5:30 बजे महाबलिपुरम पहुंचेंगे।
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री ई. पलनिसामी, डेप्युटी सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम ने चेन्नै उतरने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि इनफॉर्मल समिट से भारत और चीन के रिश्ते को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। उन्होंने लिखा कि चेन्नै में उतर चुका हूं और तमिलनाडु की महान भूमि पर आकर खुश हूं, जो अपनी अद्भुत संस्कृति और मेहमान नवाजी के लिए जानी जाती है। पीएम मोदी ने चीनी भाषा में भी ट्वीट कर शी से मुलाकात की जानकारी दी।