Follow Us:

कोरोना वायरस के नए प्रकार को लेकर कर्नाटक सरकार सतर्क, आज से 2 जनवरी तक लगाया नाइट कर्फ्यू

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नए प्रकार आने से देशभर में हड़कंप मच गया है। इसी को देखते भारत पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसे लेकर अब कर्नाटक सरकार भी सतर्क हो गई है। यहां के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। उन्होंने आदेश दिया है कि कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच लगाया जाए। नाइट कर्फ्यू की शुरूआत आज रात से होगी जो कि 2 जनवरी 2021 तक रहेगा। इससे पहले, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार के मद्देनजर महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

बता दें कि बीते कल येदियुरप्पा ने कहा था कि अभी राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमें पता चला है कि चेन्नई में ब्रिटेन से पहुंचा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। हमें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की हवाई अड्डों पर जांच की जाएगी। सभी आवश्यक एहतियात बरते गए हैं और कर्नाटक में वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार नजर रख रही है।