महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर आम जनता को बढ़ती महंगाई से राहत देने का काम किया है. सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपये और डीजल की कीमतों में 3 रुपये की कटौती की है. सरकार ने ये फैसला कैबिनेट बैठक में लिया है.
बता दें कि फिलहाल मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रती लीटर बेचा जा रह है. वहीं शिंदे सरकार द्वारा वैट कम किए जाने के बाद अब शहर में पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.