Follow Us:

तीसरी लहर के बीच महाराष्ट्र में खुले स्कूल, दिल्ली में खुले प्राइवेट दफ्तर

डेस्क |

देश के कुछ राज्‍यों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर अब धीमी पड़ने लगी है। इसी वजह से कुछ जगहों पर प्रतिबंधों में ढिलाई भी दी जा रही है। हालांकि कुछ ऐसे राज्‍य भी हैं जहां पर कोरोना की रफ्तार तेज होने की वजह से प्रतिबंधों को और अधिक कड़ा किया गया है। बहरहाल, जहां पर प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है उसमें सबसे ऊपर महाराष्‍ट्र है।

महाराष्‍ट्र में सोमवार से सभी स्‍कूलों को एक बार फिर से खोल दिया गया है। हालांकि छात्रों को स्‍कूलों में एंट्री तभी मिलेगी जब इसकी इजाजत पैरेंट्स से मिलेगी। यहां पर हाईब्रिड मोड में अब क्‍लासेस चलेंगी।

दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन यहां पर स्‍कूलों को खोलने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि छात्रों के 100 फीसद टीकाकरण के बाद ही ये संभव होगा। वहीं सोमवार से दिल्‍ली में निजी ऑफिसों को 50 फीसद उपस्थिति के साथ खोल दिया गया है। वहीं वीकेंड कर्फ्यू पहले की ही तरह जारी रहेगा। ऑड-ईवन केआधार पर दुकानें खोलने की अनुमत‍ि है।

ओडिशा में भी जनवरी के अंत तक स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्‍य में ऑफिस पूरी तरह से खुले हैं।

उत्‍तर प्रदेश में सरकार ने पूरे राज्‍य में 30 जनवरी तक के लिए स्‍कूलों को बंद किया हुआ है। हालांकि चुनाव से संबंधित कर्मचारियों को आफिस जाना होगा। इसमें शिक्षक भी शामिल हैं। यहां पूरे राज्‍य में हर रोज रात्रि कर्फ्यू लागू है।