महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादाजी भुसे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कृषि मंत्री दादा भुसे की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें मंगलवार की शाम मुंबई में ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ, मेरा स्वास्थ्य बहुत अच्छा है। कोरोना को सफलतापूर्वक हराकर मैं जल्द ही आपकी सेवा में वापस आऊंगा। अलावा अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्होंने उनके संपर्क आये हुए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। भुसे ने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है, किसी को घबराने की जरुरत नहीं है।
बता दें कि इसके पहले भी महाराष्ट्र के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, गृह निर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, मंत्री असलम शेख, राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार समेत कई नाम शामिल हैं। वहीं, दूसरी तरफ उद्धव सरकार ने कोविड-19 संक्रमण पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए लोगों से नया साल घर में ही मनाने की अपील की है।