मंडी से संबंध रखने वाली बालीवुड की क्वान कंगना रनोट 1 लाख के जूते पहन कर पार्टी में आई। यह पार्टी फिल्म मेंटल है क्या की टीम के लिए आयोजित की गई थी।
इस पार्टी में प्रोड्यूसर एकता कपूर भी उनके साथ थीं। इस दौरान कंगना ऑल ब्लैक लुक में थीं। नाम की ही तरह वो टीम के साथ डिनर के लिए जाने से पहले कैमरे के सामने श्मेंटलश् एक्सप्रेशन देती हुई नजर आईं। वहीं, इन सबसे अलग कंगना के बूट्स ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
सिर्फ कंगना ही नहीं, बल्कि मलाइका अरोड़ा भी मंहगी एक्सेसरीज़ की फैन हैंए हाल ही में उन्हें 77 हज़ार की डबल जी डिज़ाइन वाली लग्ज़री लेबल की बेल्ट में देखा गया था। इस बेल्ट की खासियत थी इसमें जड़े मोती।