लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सोमवार को संकल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने का भी वादा किया गया है। इसपर ट्वीट करके जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी सरकार को धमकी दी है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'पहले से ही जम्मू-कश्मीर बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। अगर ऐसा होता है तो ना केवल कश्मीर बल्कि पूरा देश जल उठेगा। इसलिए मैं बीजेपी से अपील करती हूं कि वे आग से खेलना बंद करें।'
बीजेपी के इस 'संकल्प पत्र' पर महबूबा ने कहा, 'अनुच्छेद 370 पर न्यायालय में समय क्यों बर्बाद करें। बीजेपी अनुच्छेद 370 खत्म करें, हमें इसका इंतजार करना चाहिए। इस अनुच्छेद के खत्म होने से हम पर चुनाव लड़ने पर स्वत: रोक लग जाएगी क्योंकि तब भारतीय संविधान जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा।' महबूबा ने आगे शायराना अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा, 'ना समझोगे तो मिट जाओगे ये हिंदोस्तां वालों। तुम्हारी दास्तां तक भी ना होगी दास्तानों में।'