महाराष्ट्र के शिरडी में टिक टॉक वीडियो बनाने के दौरान गोली चलने से एक नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसा बुधवार को हुआ और इसमें प्रतीक वाडेकर (17) की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, प्रतीक अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए शिरडी आए थे। वे एक होटल में रूके थे।
होटल में हुई वारदात, दो गिरफ्तार
होटल में प्रतीक, सन्नी पवार, नितिन वाडेकर और 11 वर्षीय एक अन्य ने पिस्तौल लेकर टिकटॉक पर शेयर करने के लिए वीडियो बनाना शुरु कर दिया। दुर्घटनावश पिस्तौल का ट्रिगर दब गया और गोली प्रतीक वाडेकर को जा लगी। शिरडी पुलिस थाने के निरीक्षक अनिल काटके ने बताया कि पिस्तौल प्रतीक का ही एक रिश्तेदार लेकर आया था। सन्नी और नितिन को गिरफ्तार कर लिया है।
कुछ दिन पहले बैन हुआ था टिक टॉक
टिक टॉक एक सोशल मीडिया एप है और भारत में इसके 20 करोड़ यूजर्स हैं। इन यूजर्स में से 12 करोड़ हर महीने सक्रिय रहते हैं। कुछ दिनों पहले, मद्रास हाईकोर्ट ने इस एप पर रोक लगा दी थी, लेकिन, बाद में इसे हटा लिया गया।