Follow Us:

चीन में लापता हुआ अरुणाचल का युवक जल्द लौटेगा भारत, गणतंत्र दिवस पर अच्छी ख़बर

डेस्क |

गणतंत्र दिवस के मौके पर अच्छी खबर मिली है। चीन की सेना ने अरुणाचल से अगवा भारतीय नागरिक को जल्द रिहा करने के संकेत दिए हैं। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय सेना और चीन की पीएलए के बीच हॉट लाइन पर संपर्क हुआ है। इसमें पीएलए ने हमारे नागरिक को जल्द सौंपने के संकेत दिए हैं। समय और स्थान जल्द बताया जाएगा।

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश का 19 साल का युवक मिराम तेरोन 17 जनवरी से लापता है। बीते दिनों भारतीय सेना ने चीन के अधिकारियों को उसकी पहचान के लिए व्यक्तिगत विवरण और फोटो उपलब्ध कराए थे। अरुणाचल केअपर सियांग जिले के जिडो गांव में रहने वाला मिराम 18 जनवरी से लापता है। लापता होने के बाद रिजिजू ने कहा था कि एलएसी के निकट मिराम के लापता होने के तत्काल बाद भारतीय सेना ने 19 जनवरी को चीनी अधिकारियों से संपर्क किया था।

तलाशकर उसे वापस लाने में मदद मांगी थी। मिराम के भटककर चीन की तरफ जाने अथवा चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा उसे उठा ले जाने की आशंका थी। चीनी अधिकारियों ने नियमों के मुताबिक उसकी तलाश में मदद का आश्वासन दिया था।