जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पाबंदियों में ढील देते हुए संभाग के सभी दस जिलों में मोबाइल सेवा बहाल कर दी है। बुधवार देर रात किश्तवाड़, रामबन, डोडा, राजौरी और पुंछ में मोबाइल कालिंग पर लगाई गई रोक हटा ली गई। इन जिलों में हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है। किश्तवाड़ और रामबन में दिन में धारा 144 प्रभावी होने के साथ रात का कर्फ्यू जारी है।
बीती रात 10 बजे जम्मू संभाग के पांच जिलों में मोबाइल कालिंग सेवा बहाल कर दी गई है। इससे पहले पांच जिलों में यह सेवा पहले से सुचारु रुप से चल रही है। इस सेवा के शुरू होने से लोगों को राहत मिली। इन जिलों में 25 दिन से मोबाइल सेवा बंद होने का असर कारोबार पर भी पड़ रहा था। इस सभी जनपदों में स्कूल पहले ही खोल दिए गए हैं। रामबन जिले के बनिहाल इलाके में प्रशासन की तरफ से कुछ पाबंदियां अभी भी लगाई गई है।
इस इलाके में पड़ने वाले हाईवे पर अभी भी बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने का फैसला कानून व्यवस्था की स्थितियों की समीक्षा के बाद किया जाएगा।