Follow Us:

CAA के चलते दिल्ली के कुछ इलाकों में मोबाइल सेवा बंद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के चलते कई इलाकों में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों के जुटने के मद्देनजर अब मोबाइल सेवाओं और साथ ही इंटरनेट सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर अब प्रशासन की सख्ती दिखने लगी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ इलाकों में प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में जुट रहे हैं और विरोध उग्र हो सकता है, जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। दिल्ली पुलिस ने मंडी हाउस और लालकिला इलाके में धारा 144 लगा दी है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। पुलिस अधिकारियो को प्रदर्शन पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं