प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। शुक्रवार को मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मोदी सरकार ने अहम रूप से शहीदों के परिवारों के लिए लिया है। मोदी सरकार 2.0 ने शहीदों के बच्चों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप में 500 रूपये का इजा़फा किया है।
यानी की शहीदों को लड़कों को 2 हज़ार की राशि छात्रवृति के तौर पर मिलती थी, वे अब 2500 मिला करेगी। इसके साथ ही लड़कियों को 3 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी। ये स्कॉलरशिप नेशनल डिफेंस फंड के अंतर्गत शहीदों के बच्चों को प्राइम मिनिस्टर्स स्कॉलरशिप स्कीम के तहत दी जाएगी। इसके साथ ही किसान निधि योजना के विस्तार को भी मंजूरी दे दी गई है।