बुधवार को मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई । बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बैठक में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने का फैसला लिया गया है।
इसमें 24 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके साथ ही 15 हजार नए डॉक्टरों की भर्ती भी की जाएगी। और ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने गन्ना किसानों के लिए भी बड़ा फैसला लिया है। सुगर जो निर्यात होगा उसका पैसा सरकार सीधा किसानों के खाते में डालेगी जिससे उन्हें बड़ा फायदा होगा।