Follow Us:

मोदी सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, PM ने अपने पास रखे अहम मंत्रालय

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया। इसमें अमित शाह को गृह मंत्रालय और राजनाथ को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। लेकिन कुछ ऐसे महत्वपूर्ण विभाग ऐसे हैं जिन्हें पीएम मोदी ने अपने पास ही रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, परमाणु ऊर्जा एवं महत्वपूर्ण नीति से जुड़े मुद्दों वाले विभाग अपने पास रखे हैं। इन विभागों में अंतरिक्ष विभाग भी शामिल है।

पीएम मोदी के पास रहेंगे यह विभाग-
– प्रधानमंत्री कार्यालय
– कार्मिक मंत्रालय (ट्रांसफर व पोस्टिंग इसी के अंतर्गत आती है)
– जन शिकायत और पेंशन मंत्रालय
– एटॉनिमक एनर्जी मंत्रालय
– अंतरिक्ष मंत्रालय
– पॉलिसी से जुड़े सभी मुद्दे
– वो विभाग जो अभी किसी को आवंटित नहीं

निर्मला सीतारमण बनीं देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री और फिर रक्षा मंत्रालय संभालने वालीं निर्मला सीतारमण को अब वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। वह देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बन गई हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने 1970-71 के बीच वित्त मंत्रालय अपने पास रखा था। पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री बनने का गौरव भी निर्मला सीतरमण के ही नाम है। इस मामले में भी उनसे पहले इंदिरा गांधी का ही नाम आता है।