देश के लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर मध्यप्रदेश के सीधी जिले से सामने आई है। मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक भाजपा ने यूट्यूब के जरिये पत्रकारिता करने वाले युवकों, कलाकारों और कुछ राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके खिलाफ खबर चलाने पर अर्धनग्न आवस्था में खड़ा कर दिया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त जंग छिड़ गई है और सभी इसकी आलोचना कर रहे हैं। युवा कांग्रेस के नेता इसे ट्वीट कर गुंडागर्दी बता रहे हैं।
The State of Journalism in India. pic.twitter.com/QmN2oPFdrh
— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 7, 2022
बताया जा रहा है कि इन युवाओं ने अपने यूट्यूब पर भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ एक ख़बर प्रकाशित की थी। ख़बर चलने के बाद विधायक ने मामला दर्ज करवाया। उसके तुरंत बाद पुलिस इन सभी यूट्यूबर्स को बुलाया और इस आवस्था में जेल में बिठा दिया। अचानक एक फोटो थाने से वायरल हुआ जिसमें कई युवा अर्धनग्न आवस्था में खड़े नज़र आ रहे हैं।
ये मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले के YouTubers हैं
पता नहीं कौन सा अपराध है इनका
लेकिन कोई भी अपराध इतना गंभीर नहीं हो सकता इनके द्वारा की थाने में इन्हें ऐसे खड़ा कर दिया जायये human rights और human dignity का खुला मज़ाक है
कोई गलत है या आरोपी है
तो भी ऐसा नहीं होना चाहिए pic.twitter.com/ZXKqrdv8Nv— Ritesh Mishra (@riteshmishraht) April 7, 2022
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने ये तक कह दिया कि ये लोग फेक आईडी से भाजपा सरकार और विधायक के खिलाफ ख़बरे चलाते हैं। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि इन युवाओं में कुछ पत्रकार हैं, कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और कुछ स्थानीय कलाकार हैं जो यूट्यूब पर अपना चैनल चलाते हैं। इसमें एक पत्रकार कनिष्क हैं जो राज्य तक कवर करते हैं।