मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते मंगलवार को अचानक एक 4 मंजिला इमारत गिर गई। इसके मलबे में दबकर अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। ऐसे में मृतकों का आकड़ा बढ़ भी सकता है। फिलहाल, बचाव और राहत कार्य जारी है। अभी तक एक बच्चे सहित 9 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है। उन्हें इलाज के लिए जेजे अस्पताल पहुंचाया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि लोगों की मौत के बारे में जानकर दुखी हूं। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों को जल्द से स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
बता दें कि मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को करीब 11:40 बजे इमारत गिर गई थी। इस इमारत का नाम केसरभाई है। यह टंडेल स्ट्रीट में स्थित थी। ये इमारत करीब 100 साल पुरानी थी। बीएमसी ने इस जर्जर इमारत की मरम्मत की चेतावनी भी दी थी।