दिल्ली संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई। बैठक में बीजेपी औऱ NDA के सभी सहयोगी दलों के सांसदों के साथ-साथ उनके प्रमुख मौजूद थे। सभी ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है।
सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी का नाम बीजेपी संसदीय दल के नेता के तौर पर प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने किया। बाद में बीजेपी के सभी सांसदों ने हाथ ख़ड़े करके मोदी को अपना नेता माना।
उसके बाद NDA के घटक दलों के प्रमुखों ने भी नरेंद्र मोदी को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर अपना समर्थन दिया। इसमें प्रमुख रूप से SAD के प्रकाश सिंह बादल, JDU के नितिश कुमार, LJP के रामविलास पासवान, शिवसेना के उद्धव ठाकरे शामिल थे। आपको बता दें कि बीजेपी के पास जादूई आंकड़े से कई ज्यादा सीट है। बहुमत के लिए 272 का आंकड़ा जरूरी है और बीजेपी के ही 303 सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं। इसके अलावा NDA के कुनबे में देशभर की 36 राजनीतिक दल शामिल हैं।