दिल्ली: अपने मां-बाप की हसरत पूरी करना हर औलाद का सपना होता है, जो नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में कर दिखाया। लेकिन नीरज चोपड़ा का एक और सपना था जो सपना उनके माता-पिता से जुड़ा था, ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने अपने माता-पिता को पहली बार फ्लाइट में बैठा कर अपना दूसरा सपना भी पूरा कर दिया। ये नीरज का बचपन का सपना था जो अब जाकर पूरा हुआ।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां – पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया।” उन्होंने आगे कहा कि सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।
आपको बतो दें कि भारतिय सेना में जे.सी.ओ नीरज चोपड़ा ने हाल ही में सम्पन्न हुए ओलंपिक खेलों में देश का एथ्लेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल जीता है।