देश में नए कोरोना स्ट्रेन के मामलों मे वृद्धि हुई है। भारत में अब तक 100 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में जिन लोगों को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के लिए किए गए टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है, उनकी संख्या 102 तक पहुंच गई है। हालांकि 11 जनवरी तक देश में नए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 96 थी।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए यूके वेरिएंट जीनोम के साथ पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या आज 102 है। इन सभी लोगों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा नामित स्वास्थ्य सुविधाओं में आइसोलेशन रूम में रखा गया था। उनके निकट संपर्कों को भी क्वारंटाइन में डाल दिया गया है और सह-यात्रियों, परिवार के संपर्कों और अन्य लोगों के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दिया गया है। अन्य नमूनों पर जीनोम अनुक्रमण चल रहा है। स्थिति को सावधानीपूर्वक निगरानी में रखा गया है और राज्यों को आईएनएसएसीओजी (भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम) के नमूनों की बढ़ी निगरानी, नियंत्रण, परीक्षण और प्रेषण के लिए नियमित सलाह दी जा रही है।