भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सोमवार सुबह बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने जयपुर के हवाई अड्डे पर टेरर फंडिंग मामले में लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आतंकी का नाम मोहम्मद हुसैन बताया जा रहा है। यह आतंकी दुबई से जयपुर पहुंचा था।
आईबी की सूचना पर एनाईए ने राजघानी की सांगानेर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी को गिरफ्तार करने के बाद एनआईए उसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है। सूत्रों के अनुसार आईबी ने एनआईए को सूचना दी थी कि आतंकी मोहम्मद हुसैन दुबई से फ्लाइट के जरिए जयपुर आ रहा है।
गौरतलब है कि आतंकी मौहम्मद हुसैन हाफिज सईद के साथ मिलकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। इसके साथ ही वह काफी भड़काऊ भाषण भी देता है। मोहम्मद हुसैन राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी के समीप स्थित गुलजारपुरा गांव का रहने वाला है।