Follow Us:

J&K: टेरर फंडिंग मामले में बारामूला के 4 ठिकानों पर NIA की ताबतोड़ छापेमारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार सुबह उत्तर कश्मीर के बारामूला में ताबतोड़ छापेमारी की। एनआईए ने यहां चार अलग-अलग जगहों पर छापा मारा। सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए ने यह छापेमारी की। पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश में संलिप्त होने के शक में एनआईए पिछले कुछ दिनों से लगातार जम्मू-कश्मीर में छापेमारी कर रही है।

एनआईए ने मंगलवार यानी 23 जुलाई को श्रीनगर और पुलवामा में सीमा पार से कारोबार के सिलसिले में बिजनसमैन गुलाम अहमद वानी के घर पर छापेमारी की थी। ये व्यापारी कथित तौर पर इस पैसे का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में समस्या खड़ी करने के लिये कर रहे थे। वानी दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद से जूझ रहे पुलवामा में एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष है। श्रीनगर के सफाकादल, बेमिना और परीमपोरा फ्रूट मार्केट में छापे मारे गए।