उत्तर-प्रदेश के इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने जिले के सभी कार्यालयों को इलाहाबाद के नाम पर प्रयागराज का प्रयोग करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हैं।
बता दें कि इलाहाबाद को अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा। यूपी सरकार कुम्भ मेले से पहले इलाहाबाद का नाम बदलना चाहती थी। जिसके चलते कैबिनेट मीटिंग में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने पर मुहर लगा दी गई है।
जिलाधिकारी कार्यालय ने ज्ञापन जारी करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन के राजस्व अनुभाग-5 अधिसूचना संख्या 1574/1-5-2018-72/2017 के माध्यम से 18 अक्टूबर, 2018 को राज्यपाल राम नाईक ने जिला इलाहाबाद का नाम परिवर्तित कर प्रयागराज कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि इस अधिसूचना का प्रभाव किसी न्यायालय में चल रहे या विचाराधीन कार्यवाही पर नहीं पड़ेगा।