Follow Us:

अब खाकी में नहीं दिखेगी पुलिस, पहनेंगे डिजाइनर स्मार्ट यूनिफॉर्म

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आजकल पूरी तरह से तकनीक का दौर है, जहां हर जहां स्मार्ट होती जा रही है। इसी तकनीक के दौर में जहां हर कोई स्मार्ट होता जा रहा है, वहीं पुलिस वाले भी अब खुद को स्मार्ट बनाने में लगे हैं। इसके चलते अब न सिर्फ पुलिसकर्मी ही स्मार्ट होंगे, बल्कि उनकी पारंपरिक पोशाक यानि खाकी भी स्मार्ट होने जा रही है।

जी हां, अब पुलिस वालों के साथ ही उनकी यूनिफॉर्म भी स्मार्ट होने जा रही है, जिसके चलते पुलिस वाले अब खाकी की जगह पर स्मार्ट डिजाइनर यूनिफॉर्म में नजर आएंगे। पुलिस के जवान खाकी वर्दी की जगह स्‍मार्ट यूनिफॉर्म में नजर आएंगे, जिसे देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में अलग-अलग मौसम की परिस्‍थितियों को देखते हुए डिजायन किया गया है।

मौजूदा समय में ब्रिटिशकाल के समय से चली आ रही खाकी वर्दी में अब जल्द ही बदलाव किया जाएगा, जिसके बाद पुलिसकर्मियों की यूनिफॉर्म भी स्मार्ट हो जाएगी। वर्दी में बदलाव का जिम्‍मा अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन को सौंपा गया है। इस संस्‍थान को सभी राज्‍यों की पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की वर्दी नए सिरे से डिजाइन करने को कहा गया है।