मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल में कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली। इन मंत्रियों में अर्जुन राम मेघवाल की सब ओर चर्चा हो रही है। राजस्थान के बीकानेर संसदीय क्षेत्र के सांसद अर्जुन राम मेघवाल तीसरी बार संसद पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि 30 मई को मंत्री पद की शपथ लेने साइकिल से राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इससे पहले भी मेघवाल कई बार साइकिल से संसद आते रहे हैं।
गौरतलब है की अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर से लगातार तीसरी बार सासंद बने हैं। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी और मोसेरे भाई मदनगोपाल मेघवाल को 2 लाख 64 हजार मतों से हराकर जीत दर्ज की है।
अर्जुनराम मेघवाल राजनीति में शामिल होने के लिए उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस ले लिया था और लोकसभा चुनाव 2009 में बीकानेर लोकसभा सीट से पहली बार बीजेपी की टिकट से सांसद बने थे। 2014, 2019 लोकसभा चुनाव बीकानेर सीट से फिर चुना गया।