ओडिशा क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव आशीर्वाद बेहरा को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। बेहरा को अर्थ तत्व चिटफंड मामले में गिरफ्तार किया गया है। बेहरा ओडिशा ओलंपिक संघ के सचिव भी रह चुके हैं। बेहरा के बाराबटी स्टेडियम स्थित दफ्तर में पहली बार 16 अगस्त 2014 को छापेमारी हुई थी। जिसे सीबीआई ने अंजाम दिया था। बेहरा के दामाद को भी ईडी तलब कर चुकी है।
आरोपों के मुताबिक ओडिशा के लगभग सभी खेल संघों पर बेहरा का कब्जा था। बाराबटी स्टेडियम जमीन घोटाला मामला सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बेहरा को पद छोड़ने के लिए कहा था। बता दें कि ईडी ने चिटफंड घोटाले में फंसी अर्थ तत्व कंपनी से बेहरा के संबंधों पर पूछताछ की थी। बेहरा पर अर्थ तत्व में एक करोड़ रुपया निवेश करने का आरोप है।