Follow Us:

संसदः विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट, किसानों के मुद्दे पर कल होगी चर्चा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

राज्यसभा की कार्यवाही आज से शुरू हो गई है। राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा हुआ जिसपर विपक्षी सांसदों ने किसान विरोधी काले कानून वापस लेने को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट दिया और शन्यू काल शुरू हो गया। थोड़ी देर बाद विपक्षी सांसद सदन में वापस आए और किसानों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि किसानों के आंदोलन पर चर्चा आज नहीं कल होगी। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में किसान आंदोलन का जिक्र किया था। मैं आज से चर्चा शुरू करना चाहता था लेकिन मुझे बताया गया कि चर्चा सबसे पहले लोकसभा में शुरू होती है। इसे ध्यान में रखते हुए हम कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करने के लिए सहमत हुए हैं। सदन में विपक्ष की नारेबाजी के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।