Follow Us:

हमारा काम आतंकी ठिकानों को तबाह करना है शवों को गिनना नहीं: वायुसेना प्रमुख

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की ओर से गई एयर स्‍ट्राइक पर सोमवार को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने बड़ा ब्यान दिया है। उन्‍होंने कहा कि वायुसेना ने अपना टारगेट पूरा किया है। 'हमारा काम आतंकी ठिकानों को तबाह करना है, शवों की गिनती करना नहीं है। यह काम सरकार का है।'

वायुसेना प्रमुख ने सोमवार को इस एयर स्‍ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर हम कोई लक्ष्‍य साधते हैं, तो हम उसे तबाह कर देते हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान इस एयर स्‍ट्राइक पर प्रतिक्रिया क्‍यों देते। अगर हम लोगों ने जंगलों पर बम गिराये होते तो इमरान खान प्रतिक्रिया क्‍यों देते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है।

वायुसेना प्रमुख ने ये दावा किया कि हमारे मिग 21 विमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया है। विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताय कि मेडिकल फिटनेस के बाद ही यह तय होगी की वे फिर से उडान भर पाएंगे या नहीं।