Follow Us:

ओवैसी ने ठुकराई Z प्लस सिक्यूरिटी, संसद में बोले- मैं आजाद जिंदगी चाहता हूं…

डेस्क |

असदुद्दीन ओवैसी ने खुद पर हमले को लेकर संसद में सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने संसद में इस मसले पर बोलते हुए कहा कि मुझे Z कैटिगरी सिक्यूरिटी नहीं चाहिए, मैं आजाद जिंदगी चाहता हूं। मैं घुटन के साथ इस दुनिया में नहीं रहना चाहता। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाया कि आखिर मुझ पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ UAPA क्यों नहीं लगाया गया। उन्होंने कहा कि मैंने 6 फुट करीब से गोलियां देखी हैं। हो सकता है कि कल मैं न बोल पाऊं। मेरे बारे में हरिद्वार, रायपुर और इलाहाबाद में क्या-क्या नहीं कहा गया।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी आवाज गरीबों के लिए उठाना चाहता हूं। मेरी जान तब बचेगी, जब गरीब की जिंदगी बचेगी। आखिर इस तरह का जहर कैसे लोगों में पैदा किया जा रहा है। यह सोचने की बात है और डिरैडिकलाइजेशन किया जाना चाहिए। मुझे जेड कैटिगरी की सिक्योरिटी नहीं चाहिए बल्कि ए कैटिगरी के नागरिक बनाएं। वह यूपी में चुनाव प्रचार बंद नहीं करेंगे। मौत तो सबकी आनी है, लेकिन मैं गोली चलाने वालों से डरने वाला नही हूं। आप आरोपियों पर यूएपीए लगाएं।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब पीएम की सुरक्षा में चूक हुई थी तो मैंने सबसे पहले बोला था। इस पर सेक्युलर पार्टियों ने मुझसे पूछा भी कि ओवैसी आपने क्यों बोला है। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों युवकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

आपको बता दें कि छिजारसी में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की शाम करीब 6 बजे कार सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी थी। इसमें ओवैसी की कार के टायर में भी गोली लगी।