Follow Us:

पाकिस्तान ने पुंछ में LoC पर तोड़ा सीजफायर, 10 महीने की मासूम बच्ची की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पाकिस्तान ने आज इंसानियत की सारी हदें तोड़ दी, सीजफायर का उल्लंघन कर उनसे भारत की चौकियों और रिहायशी इलाकों में फायरिंग की, जिसमें एक दस महीने बच्चे की मौत हो गयी। वहीं पाकिस्तान की ओर से हुए फायरिंग में एक महिला और उसके बच्चे समेत तीन असैन्य नागरिक घायल हुए थे जिसमें से एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा सीमा-पार से की गई गोलीबारी में कई आवासीय मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहपुर सेक्टर में मोर्टार से दागे गए गोलों के छर्रे से तीन नागरिक-मोहम्मद आरिफ (40), फातिमा जान (35) और उनका नवजात शिशु घायल हो गया जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सौजियान सेक्टर में शाम लगभग पांच बजे गोलाबारी शुरू हुई, जबकि रात लगभग आठ बजे मेंधर सेक्टर के मनकोट क्षेत्र में भी सीमा पार से गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि सभी तीनों सेक्टरों में भारी गोलीबारी चल रही है और इसमें लोगों के मकानों के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। इससे पूर्व एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि थल सेना पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।