Follow Us:

पंजाब के तरणतारण में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, वायुसेना ने खदेड़ा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारतीय जवान पाकिस्तान के इस ड्रोन से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, यही कारण है कि खेमकरण सेक्टर के आसपास के क्षेत्र का इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अभी तक इस ड्रोन के गिराए जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है, यही कारण है कि जवान अभी भी अलर्ट पर हैं।

हर मोर्चे पर भारत से कई बार मुंह की खा चुका पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बुधवार को भी पाकिस्तान का एक ड्रोन पंजाब के तरणतारण के खेमकरण सेक्टर में घुस आया, जिसपर भारतीय जवानों ने फायरिंग की। जवानों के इस जवाबी हमले के बीच आसपास के इलाके को पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है।

भारतीय जवान पाकिस्तान के इस ड्रोन से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, यही कारण है कि खेमकरण सेक्टर के आसपास के क्षेत्र का इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अभी तक इस ड्रोन के गिराए जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है, यही कारण है कि जवान अभी भी अलर्ट पर हैं। 

बता दें कि हाल ही के समय में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पाकिस्तान का ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया हो, हालांकि जब भी पाकिस्तान का ड्रोन आया है तो हर बार उसे मार ही गिराया गया है। फिर भी पाकिस्तान बार-बार इस तरह की कोशिशें करता ही जा रहा है।