पाकिस्तान को 1996 में WTO बनने के साल भर बाद भारत ने MFN का दर्जा दिया था। हालांकि पाकिस्तान की ओर से भारत को ऐसा कोई दर्जा नहीं दिया गया था।
क्या है MFN का मतलब
दरअसल एमएफएन का मतलब है मोस्ट फेवर्ड नेशन, यानी सर्वाधिक तरजीही देश। विश्व व्यापार संगठन और इंटरनेशनल ट्रेड नियमों के आधार पर व्यापार में सर्वाधिक तरजीह वाला देश (MFN) का दर्जा दिया जाता है। एमएफएन का दर्जा मिल जाने पर देश को इस बात का आश्वासन रहता है कि उसे कारोबार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।
पाकिस्तान ने नहीं दिया भारत को MFN का दर्जा
कई बार भरोसे के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से भारत को यह दर्जा अब तक नहीं दिया गया है। इस वजह से उरी हमले से पहले से भी यह मांग होती रही कि पाकिस्तान से यह दर्जा छीन लिया जाए। लेकिन भारत ने इसे जारी रखा था। पाकिस्तान के एक राजनयिक ने हाल ही में कहा है कि जब तक दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया शुरू नहीं होती पाकिस्तान, भारत को सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा नहीं दे सकता।