जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के सरकार के फैसले से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला चुका है। पाकिस्तान अभी तक अपनी नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने आजसएक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। भारत ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया है।
जानकारी के सीजफायर उल्लंघन के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें जाट गंभीर रूप से घायल हो गए। जाट राजस्थान के अलवर जिले के निवासी थे और 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया।
बता दें कि 2 सितंबर को भी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था। यह सीजफायर का उल्लंघन पुंछ सेक्टर में रविवार को दोपहर 1 बजे हुआ था। इसमें सेना ने शहीद सैनिक की पहचान ग्रेनेडियर हेमराज जाट (23) के तौर पर की थी।