पाकिस्तान की वायुसीमा से भारत में घुसे कार्गो प्लेन एंटोनोव- AN12 को वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने जयपुर में उतरने पर मजबूर किया। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्गो प्लेन जॉर्जिया का है। विमान को कराची से दिल्ली की तरफ जाना था। लेकिन उसने अचानक अपना रूट बदल लिया। गलत रास्ते से घुसे एक विदेशी विमान को वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लिया और तुरंत एक्शन लेते हुए इस विमान को जयपुर में लैंड करवाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को इस विमान को कराची से दिल्ली वाले रूट पर उड़ने की परमिशन दी गई लेकिन बीच रास्ते में विमान ने रास्ता बदल लिया। यह प्लेन गुजरात से भारत में घुसा और राजस्थान की तरफ बढ़ा रहा था। वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इसे घेरा और जयपुर एयरपोर्ट पर फोर्स लैंडिंग करवाई। विमान के पायलटों से पूछताछ की जा रही है। कि उन्होंने गलत रास्ता कैसे चुना?