Follow Us:

परमवीर चक्र विजेता भी “अग्निपथ” के खिलाफ, कहा- Indian Army को बर्बाद कर देगी योजना

देश भर में नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ का विरोध जारी है। इसी बीच परमवीर चक्र विजेता और सेना के मानद कैप्टन बाना सिंह भी ‘अग्निपथ’ के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने इस योजना को सेना बर्बाद करने वाली योजना करार दिया है…

डेस्क |

देश भर में नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ का विरोध जारी है। इसी बीच परमवीर चक्र विजेता और सेना के मानद कैप्टन बाना सिंह भी ‘अग्निपथ’ के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने इस योजना को सेना बर्बाद करने वाली योजना करार दिया है। दैनिक अखबार ‘नवभारत’ में छपी खबर के मुताबिक कैप्टन बाना सिंह ने कहा, ‘अग्निपथ की वजह से भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ये योजना सेना को बर्बाद कर देगी और पाकिस्तान-चीन को फायदा पहुंचाएगा।’ बाना सिंह का कहना है कि जिस तरह से ‘अग्निपथ योजना’ सब पर थोपी गई है वो तानाशाही के समान है।

उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने परमवीर चक्र विजेता बाना सिंह द्वारा ‘अग्निपथ’ को लेकर दिए गए बयान को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘एक तरफ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही। क्या ‘नए भारत’ में सिर्फ मित्रों की सुनावई होगी, देश के वीरों की नहीं?’

एक तरफ़ देश के परमवीर हैं और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री का घमंड और तानाशाही।

क्या ‘नए भारत’ में सिर्फ़ ‘मित्रों’ की सुनवाई होगी, देश के वीरों की नहीं? pic.twitter.com/mHKU5XKIub

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 24, 2022

“>http://

बता दें कि देश भर में केंद्र सरकार की नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ का विरोध जारी है। हिमाचल प्रदेश में भी रोजाना युवा सड़कों पर उतरकर अग्निपथ का विरोध कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी दल भी युवाओं के हित में सरकार से इस योजना को वापस लेने की अपील कर रहे हैं। इतना ही नहीं ‘अग्निपक्ष’ के विरोध में कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू 1 जुलाई को धर्मशाला में रोष मार्च भी निकालने जा रहे हैं।