Follow Us:

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे तेल के दाम, पेट्रोल 87 तो डीजल 76 के पार

समाचार फर्स्ट |

पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस बार थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पेट्रोल ने शुक्रवार को 87 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि डीजल भी 76 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।

मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहने के बाद एक बार फिर ईंधन की कीमतें आसमान पर चली गई हैं। दिल्ली में पेट्रोल पहली बार 80 के करीब पहुंच गया है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 79.99 रुपये हो गई है।

पेट्रोल की बात करें तो कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 82.88 रुपये पर पहुंच गया है। महानगरों के मामले में मुंबई में यह सबसे महंगा मिल रहा है। यहां एक लीटर की कीमत 87.39 के स्तर पर पहुंच गई है। चेन्नई में 83.13 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोल हो गया है।

डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 72.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में यह 74.92 रुपये, मुंबई में 76.51 और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को देखते हुए देश में महंगाई बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। इससे रोजमरा का सामान और फल-सब्जी महंगा हो सकता है।

क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के लागातार बढ़ते दामों के लिए गिरता रुपया और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट जारी है। कच्चा तेल भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है। इसके चलते तेल कंपनियों की लागत में भी इजाफा हो रहा है।