Follow Us:

पेट्रोल और डीजल के लिए अब चुकाने होंगे ज्यादा रुपये, जानिए क्यों?

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देशभर में 1 अगस्त मंगलवार से पैट्रोल और डीजल के लिए ग्राहकों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। जब से यह प्रावधान आया था कि हर रोज पेट्रोल-डीजल के अलग अलग दाम होंगे तब से इसके दाम में काफी कमी आई थी। इसकी वजह यह है कि तेल विपणन कंपनियों ने पंप मालिकों को दिए जाने वाले कमिशन में बढ़ौतरी कर दी है।

डीलरों को दिए जाने वाला कमिशन तेल की कीमतों का ही हिस्सा है जिसका भुगतान ग्राहक करते हैं। बता दें कि इससे पहले तेल मार्केटिंग कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और एचपी डीलरों को पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.55 पैसे का कमीशन दिया करती थीं।

जबकि डीजल के लिए 1.65 रुपये प्रति लीटर कमीशन दिया जाता था। लेकिन अब डीलरों को 1 रुपये और 72 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से कमीशन मिलेगा। 

डीलरों का कमीशन बढ़ाया :-

पहले तेल मार्केटिंग कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पैट्रोलियम और H.P डीलरों को पैट्रोल पर प्रति लीटर 2.55 पैसे कमीशन देती थी। वहीं डीजल पर यह कमीशन 1.65 रुपए प्रति लीटर था। लेकिन आज से ग्राहकों को कमीशन बढ़ने पर पैट्रोल पर 3.55 रुपए और डीजल पर 2.37 रुपए प्रति लीटर देने होंगे।