शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 30 और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.84 रुपए और डीजल के दाम 92.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।
आज लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। बीते फरवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि इनकी कीमत में लगातार 5 दिन इजाफा हुआ हो। वहीं इस महीने में अब तक 8वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। इस साल फरवरी महीने में लगातार 12 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया था।
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम करीब 30 पैसे और डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की है। देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 103.84 रुपये और डीजल भी छलांग लगा कर 92.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
बता दें कि इस महीने की पहली तारीख को पेट्रोल 25 पैसे महंगा हुआ था। जबकि डीजल के दाम 30 पैसे बढ़े थे। इस महीने में पेट्रोल करीब 2.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। जबकि डीजल इस महीने 2.60 रुपये महंगा हुआ है। कुल मिलाकर देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल अधिक महंगा हुआ है।