पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज लगातार तीसरे दिन इनकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 35-35 पैसे के इजाफा कर दिया।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 108.64 रुपये और डीजल की कीमत 97.37 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थीं।
हाल में कच्चे तेल की कीमतें 86 डॉलर के पार पहुंच गई थी जो 2014 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। इसकी वजह से सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमत हाल के दिनों में 7.75 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।