Follow Us:

लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

डेस्क |

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम आदमी को राहत नहीं मिल रही। ईंधन की कीमतों शनिवार को भी बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए। इस वजह से रोजमर्रा के सामान लगातार महंगे हो रहे हैं।

पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 37 पैसे की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल के दाम भी 36 पैसे बढ़े हैं। सिर्फ इसी महीने 16 दिन में 13 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 105.49 रुपये हो गया है। वहीं, डीजल का दाम बढ़कर 93.22 रुपये प्रति लीटर हो गया।

देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं।

अमूमन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये से अधिक का अंतर रहता है। लेकिन देश का एक शहर ऐसा है जहां पेट्रोल और डीजल की कीमत करीब एक बराबर है। झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 99.92 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 99.44 रुपये के भाव मिल रहा है। यानी दोनों ईंधनों की कीमत में महज 48 पैसे का अंतर रह गया है।

देश के बाकी अधिकांश शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये से अधिक का अंतर है। उदाहरण के लिए राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल प्रति लीटर 105.49 रुपये और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। यानी दोनों ईंधनों में 11.27 रुपये का अंतर है।

इसी तरह मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.43 रुपये और डीजल की कीमत 102.15 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नै में पेट्रोल की कीमत 102.70 रुपये और डीजल की 98.59 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.10 रुपये और डीजल 97.33 रुपये में मिल रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 114.09 रुपये और डीजल 103.40 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है।