Follow Us:

महिलाओं को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए भारतीय रेलवे लाया पिंक ट्रेन कोच

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारतीय रेलवे महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। भारतीय रेलों में महिलाओं को सुरक्षित और आरामदेह यात्रा मुहैया कराने के लिए दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर पिंक कोच की शुरुआत की है।  सुरक्षा की दृष्टि से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब ट्रेन में महिलाओं के लिए आरक्षित डब्बे होंगे। प्रत्येक रेलगाड़ी में पिंक कोच लगाया जाएगा।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ''महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब मेट्रो की तरह ट्रेन में भी पिंक कोच लगाया जा रहा है, जिसमे महिलाएं अकेले या छोटे बच्चों के साथ यात्रा करेंगी। इनकी शुरुआत नार्थ फ्रंटियर रेलवे द्वारा की जा चुकी है, शीघ्र ही यह सुविधा अन्य ट्रेनों में भी आरंभ की जाएगी।''

रेलवे की इस पहल के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने ट्रेन के जनरल डिब्बों को गुलाबी रंग से रंगना शुरू कर दिया है। यह रंग यात्रियों को महिलाओं के लिए रिजर्व सीटें पहचानने में मदद करेगा ताकि वे रिजर्व सीटों को न घेरें और भीड़भाड़ के वक्त भी महिलाओं को सीटें मिल सकें। बता दें कि जनरल डिब्बों में अगर पूरे डिब्बे को महिलाओं के लिए घोषित किया गया है तो उसे गुलाबी रंग से रंग दिया जा रहा है। अगर डिब्बे के केवल एक हिस्से को महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है तो केवल उतने हिस्से को गुलाबी रंग से रंग दिया जा रहा है।