Follow Us:

वोट डालने के बाद बोले पीएम मोदी, आतंकवाद के IED से ज्यादा ताकतवर है ‘वोटर ID’

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पीएम मोदी वोट डालने के लिए अहमदाबाद पहुंचे। गांधीनगर में अपनी मां से मिलने के बाद पीएम मोदी ने अहमदाबाद के निशान स्कूल के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया और वोटरों से वोट डालने की अपील की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद की शक्ति IED है और लोगों की शक्ति 'वोटर ID'।

उन्होंने वोटिंग के महत्व को समझाते हुए कहा कि वोटर आईडी न सिर्फ आतंकवाद के शस्त्र आईईडी से ज्यादा शक्तिशाली है, बल्कि उसका महत्व भी अधिक है। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालें क्योंकि यह सदी उनकी है। 

पीएम मोदी ने अहमदाबाद में वोट डालने के बाद कहा कि मुझे भी आज मेरा कर्तव्य निभाने का मौका मिला। गुजरात से इस महान लोकतंत्र के पर्व में सक्रिय भागीदारी करने का अवसर मिला। जैसे कुंभ के मेले में स्नान कर के एक पवित्रता का आनंद आता है, वैसे ही लोकतंत्र के इस महान पर्व में मतदान कर मैं पवित्रता की अनुभूति करता हूं।

मैं देश के सभी भाईयों बहनों से आग्रह करूंगा कि अभी लोकतंत्र के इस पर्व में जहां- जहां वोटिंग बाकी है, वहां जमकर वोटिंग करें। आपको जहां वोट डालना है, डालें। आज पहली बार जो लोकसभा के लिए मतदान करने जा रहे हैं, वैसे सभी युवा मतदाताओं को इस लोकतंत्र के पर्व में देश में सक्रिय भागीदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं। जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं, यह सदी उनकी सदी है। अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें मतदान करें। सभी शत प्रतिशत मतदान करें।