जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश को संबोधित करेंगे, प्रधानमंत्री मोदी आज रेडियो पर रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम का संबोधन रेडियो के माध्यम से होगा, जिसका प्रसारण आकाशवाणी के चैनल इंद्रप्रस्थ, एफएम रेनबो और एमएफ गोल्ड पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।
इससे पहले आकाशवाणी की तरफ से पहले ख़बर आई थी कि पीएम मोदी शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे, लेकिन कुछ देर बाद बताया गया कि पीएम मोदी के संबोधन के समय में बदलाव हो सकता है, हालांकि अब पीएम मोदी के बोलने का समय तय हो गया है।
बता दें कि पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने 27 मार्च को देश को उस वक्त संबोधित किया था, जब भारत ने एंटी-सैटलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण करते हुए एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया था। उस वक्त देश में आचार संहिता लागू थी और 11 अप्रैल से 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने थे।