Follow Us:

PM नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 96वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अटल बिहारी वाजपेयी यूं तो भारतीय राजनीतिक पटल पर एक ऐसा नाम है। जिन्होंने अपने व्यक्तित्व औऱ कृतित्व से न केवल व्यापक स्वीकार्यता और सम्मान हासिल किया, बल्कि तमाम बाधाओं को पार करते हुए 90 के दशक में बीजेपी को स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 96वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। पीएम ने ट्वीट कर कहा की अटल ने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक मजबूत और समृद्ध भारत बनाने के उनके प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा।

 

वहीं, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 96 वीं जयंती पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल ने 'सदा अटल' में पुष्पांजलि अर्पित की।