ज़हरीली श़राब पीने से उत्तराखंड राज्य में 16 से ज्यादा और उत्तप्रदेश के 34 से ज्यादा लोग मौत का शिकार बने। ये घटना उस समय घटी जब उत्तराखंड के देहरादून में तेरहवीं के भोज के समय लोग इक्टठा हुए और शराब पीने के तुरंत बाद उल्टियां करने लगे। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी रेगूलर बेस पर इस शराब पीने वाले तुरंत बीमार पड़े जिसके बाद मामला प्रकाश में आया।
उत्तराखंड के ADGP अशोक कुमार ने बताया कि झबरेड़ा क्षेत्र में स्थित बालूपुर गांव में एक मृतक की तेरहवीं में अवैध शराब परोसी गई, जिसके बाद लोगों की तबीयत खराब हो गई। उत्तराखंड के बालूपुर गांव में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं, उत्तराखंड के आबकारी और वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद उन्हें हरिद्वार में पास एक अस्पाल में भर्ती कराया गया।
उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। रावत ने हरिद्वार जिला प्रशासन को अस्पताल में भर्ती लोगों को हरसंभव चिकित्सा सुविधाएं देने का आदेश दिया है।