Follow Us:

प्रतापचन्द सारंगी के शपथ लेते ही देशवासियों ने कहा-‘वाह’

डेस्क |

गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी की टीम में अन्य 57 सांसदों ने भी यूनियन मिनिस्टर पद की शपथ ली। इसमें एक नाम प्रताप चंद्र सारंगी का है, सांरगी को उनकी सादगी और आम जन-जीवन के लिए पहचाना जाता है। प्रताप चंद्र सांरगी नई मोदी सरकार के सबसे गरीब मंत्री हैं। सारंगी के पास सिर्फ 13 लाख की संपत्ति है।

साइकिल से किया था प्रचार

64 साल के सारंगी ने लोकसभा चुनाव 2019 में अपने क्षेत्र बालासोर में साइकिल से घूम-घूमकर प्रचार किया था। सारंगी पढ़े-लिखे राजनेताओं मे गिने जाते हैं। साल 1975 में बालासोर के एक कॉलेज से इन्होंने बीए की डिग्री हासिल की थी। सारंगी के शपथ लेते ही सोशल मीडिया ने मोदी को धन्यवाद दिया कि कैसे एक आम आदमी पहले सांसद फिर मंत्री बनता है।