Follow Us:

तेल के बाद CNG-PNG के दाम रुलाने लगे, 12 दिन बाद फिर बढ़ी कीमत

डेस्क |

पेट्रोल-डीजल के दाम तो देश में लगातार बढ़ ही रहे हैं अब सीएनजी और पीएनजी के दामों में हो रही बढ़ोतरी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने मंगलवार को कई शहरों में सीएनजी गैस और पीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

कंपनी का कहना है कि बढ़ी हुई कीमतें 13 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। 12 दिन बाद ये दूसरी बार है जब सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं।

राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है।

इसके पहले 1 अक्टूबर 2021 को दाम में बढ़ोतरी की गई थी। देश की राजधानी दिल्ली में 13 अक्टूबर सुबह 6 बजे से CNG की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो हो गई हैं, जो कि पहले 47.48 रुपये प्रति किलो थी। इससे पहले एक अक्टूबर को सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 2.10/scm महंगी हुई थी।